New Delhi: विश्व हिंदू परिषद की सभा में कश्मीर बीजेपी प्रमुख और पूर्व मंत्रियों की मौजूदगी में महंत दिनेश भारती ने कहा कि- हिंदू 5 बच्चे पैदा करें और सभी के हाथों में हथि’यार हो। हिंदुओं से यह सुनिश्चित करने के लिए कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जाए, भारती ने यह भी कहा कि धरती पर ऐसी कोई शक्ति नहीं है जो राम मंदिर निर्माण को रोक सके। महंत के इस बयान को सुनने वालों में विश्व हिंदू परिषद तथा राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के नेताओं के साथ जम्मू व कश्मीर के भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना सहित भाजपा के तीन पूर्व राज्य मंत्री सत शर्मा, शाम चौधरी और चंद्र प्रकाश गंगा भी मौजूद थे।
महंत दिनेश भारती के इस बयान को लेकर सत्यपाल मलिक के सलाहकार के वियज कुमार ने कहा, हम भाषण की जांच कर रहे हैं। हम इसे लेकर कानूनी विचार मांगेंगे। यदि कहीं कानून का उल्लंघन हुआ है तो जरूरी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि महंत ने यह बात रविवार 16 दिसंबर जम्मू में विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित एक सभा में कही।
इस सभा में मुख्य अतिथि के तौर पर अखिल भारतीय संत समिति के प्रमुख स्वामी जगद्गुरु हंसदेवचार्यजी मौजूद थे। जम्मू-कश्मीर की पिछली महबूबा मुफ्ती सरकार में गंगा भाजपा के उन दो मंत्रियों में शामिल थे, जिन्होंने कठुआ में 8ठ साल की बच्ची के रे’प के आरोप में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के परिजनों द्वारा आयोजित रैली का दौरा करने के बाद इस्तीफा दे दिया था।
भारती के अनुसार, कोई भी हिंदू साल 2039 में प्रधानमंत्री नहीं बन पाएगा। उन्होंने कहा, आप से निवेदन है… एक हिंदू पांच बच्चे पैदा करें और पांचों को छोटे हाथों में हथियार दे। हथियार लेकर ऐलान करें कि मेरी तरफ किसी ने भी आंख उठाकर देखी तो उसकी आंख निकाल कर रख दूंगा।
Latest posts by Naina (see all)
- दुल्हन के जोड़े में शहीद पति तिलक राज को पत्नी ने दी अंतिम विदाई,भावुक नजारा देख रोया पूरा गांव - February 16, 2019
- ढाई साल के बच्चे ने शहीद पिता को अपने नन्हें हाथों से दी मुखाग्नि,तिरंगा लेकर उमड़ा जनसैलाब - February 16, 2019
- सिर्फ बेटी ही घर नहीं छोड़ती है,कुछ बेटे भी घर छोड़ देते हैं….ताकि हम और हमारा देश सलामत रहे - February 16, 2019