New Delhi: सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी बेहद एक्टिव हैं। वह हर वक्त अपने फैंस के साथ हंसी-मजाक करना पसंद करती हैं। सनी लियोनी का नेचर ऐसा है जैसे वह अपने फैंस से इंटरैक्ट करते वक्त मानो वह एक बच्ची बन जाती हैं। इसलिए सोशल मीडिया पर वह हर वक्त छाईं रहती हैं। सनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे स्विमिंग पूल के किनारे अपने दोस्तों के साथ पंजाबी गाने पर डांस रही थीं, तभी अचानक सनी ने अपने चुलबुले अंदाज में एक लड़के को पूल में धक्का मार दिया। इस वीडियो को इतने अधिक लाइक्स मिल चुके हैं कि आप सोच भी नहीं सकते हैं।
सनी ने इस वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, ‘यह प्रैंक उस तरह से नहीं हो पाया जिस तरह से मैंने चाहा था, लेकिन फिर भी मजा आया।’ उन्होंने हितेंद्र कपोपारा और हेयर स्टाइलिस्ट जीती को टैग करते हुए कहा, अभी शुरू है मैं बदला जरूर लूंगी। इसी के साथ उन्होंने ‘रंगीला’ मूवी को टैग किया, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे इस फिल्म की शूट पर हैं। सनी इसके बाद कुछ और कर पातीं इससे पहले ही उनके पीछे खड़ीं एक फ्रेंड ने सनी को ही धक्का मार पूल में फेंक दिया। यह देख बाकी सब लोग भी हंसने लगे।
बता दें कि सनी इस वक्त अपनी आने वाली मलयालम फिल्म से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं। जाहिर है कि साउथ में इस वक्त सनी लियोनी की लहर होगी। वे फिल्म ”रंगीला” में लीड रोल निभा रही हैं। यही नहीं बल्कि वे मलयालम के सुपरस्टार माम्मुटी के साथ भी एक गाना शूट कर रही हैं। खबर है कि वे माम्मुटी के साथ ”धूम राजा” में भी धूम मचाएंगी। सनी ने रियलिटी शो ”बिग बॉस” के जरिए हिंदी जगत में एंट्री मारी थी। वह बॉलीवुड में पहले से ही छाई हुई हैं। अब वे साउथ सिनेमा में भी धमाल मचाने को तैयार हैं।
Latest posts by Naina (see all)
- दुल्हन के जोड़े में शहीद पति तिलक राज को पत्नी ने दी अंतिम विदाई,भावुक नजारा देख रोया पूरा गांव - February 16, 2019
- ढाई साल के बच्चे ने शहीद पिता को अपने नन्हें हाथों से दी मुखाग्नि,तिरंगा लेकर उमड़ा जनसैलाब - February 16, 2019
- सिर्फ बेटी ही घर नहीं छोड़ती है,कुछ बेटे भी घर छोड़ देते हैं….ताकि हम और हमारा देश सलामत रहे - February 16, 2019