New Delhi: आपको शरीर पर कहीं भी छोटी सी चोट लग जाए या जरा सा किसी सामान से कट हो जाएगा तो आप दर्द बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं। पैरों में… हाथ में.. आंख में शरीर के हर अंग में दर्द होता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इन अंगों के अलावा आखिर नाखून और बालों को काटने पर दर्द क्यों नहीं होता है। चलिए हम आपको बताते हैं आखिर बाल और नाखून को काटने पर आपको दर्द का अहसास क्यों नहीं होता है।
फिजिकल विज्ञान की अगर बात करें तो इसमें ऐसा कहा गया है कि बाल और नाखून मृ’त कोशिकाओं से मिलकर बनी होती हैं। डेड सेल्स से बनने की वजह से ये बेजान होते हैं और इन्हें काटने पर हमें दर्द नहीं होता है। इसमें ध्यान देने वाली एक और महत्वपूर्ण बात यह है कि हमारा बाल पूरा का पूरा मृ’त कोशिकाओं से बना होता है जबकि नाखूनों पर यह बात पूरी तरह से लागू नहीं होती है।
दरअसल, इस बात पर आपने भी गौर फरमाया होगा कि केवल बढ़े हुए नाखूनों को काटने पर ही हमें दर्द का एहसास नहीं होता है, लेकिन त्वचा से सटे हुए नाखूनों में चोट लगने पर हमें पीड़ा होती है क्योंकि सिर्फ बढ़े हुए नाखून ही डेड सेल्स से बनते हैं और त्वचा से जुड़े हुए नाखून जीवित कोशिकाओं से बनने के कारण इनमें चोट लगने या इनके टूट जाने पर हमें दर्द होता है। तो अब आपको पता चल चुका है की हमारे बढे हुए बाल और नाखून काटने पर हमें दर्द का अहसास क्यों नहीं होता। तो अब जब भी कोई आपसे ये सवाल करें तो आप उन्हें भी बताएं इसके पीछे की वजह।
Latest posts by Naina (see all)
- दुल्हन के जोड़े में शहीद पति तिलक राज को पत्नी ने दी अंतिम विदाई,भावुक नजारा देख रोया पूरा गांव - February 16, 2019
- ढाई साल के बच्चे ने शहीद पिता को अपने नन्हें हाथों से दी मुखाग्नि,तिरंगा लेकर उमड़ा जनसैलाब - February 16, 2019
- सिर्फ बेटी ही घर नहीं छोड़ती है,कुछ बेटे भी घर छोड़ देते हैं….ताकि हम और हमारा देश सलामत रहे - February 16, 2019